Home chhattisagrh पापा ने मोबाइल देने से किया इनकार, तो नाराज बेटे ने लगा...

पापा ने मोबाइल देने से किया इनकार, तो नाराज बेटे ने लगा ली फांसी

0
CG NEWS
CG NEWS

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. 13 साल के बालक को पिता ने देर रात मोबाइल देने से मना कर दिया. इससे नाराज बालक ने रात को ही अपने घर के बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली. रात करीब ढाई बजे उसकी दादी ने उसे फांसी पर लटकते देखा. घटना सरकंडा क्षेत्र के अशोक नगर की है. सरकंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सरकंडा के अशोक नगर में रहने वाले देवानंद जायसवाल निजी संस्थान में काम करते हैं. उनका 13 वर्षीय बेटा सोम जायसवाल 7वीं कक्षा का छात्र था. सोम की तबीयत खराब थी, रात को पिता-पुत्र एक ही कमरे में सो रहे थे. रात को सोम ने अपने पिता से मोबाइल मांगा, तो उसकी तबीयत खराब होने के कारण पिता ने मोबाइल देने से मना किया और उसे जल्दी सो जाने कहा. इस दौरान देवानंद की नींद लग गई. वहीं मोबाइल न मिलने से नाराज बालक कमरे से निकल गया और बाथरूम जाकर फांसी लगा ली. रात करीब ढाई बजे देवानंद की मां बाथरूम गई, तो उसने बाथरूम में सोम का शव फांसी पर लटकता देखा था. महिला ने अपने बेटे को इसकी जानकारी दी, फिर पुलिस को घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है.

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version