Trending Nowशहर एवं राज्य

WHATSAPP UPDATES : व्हाट्सएप लाया नया अपडेट, चैटिंग के दौरान यूजर्स सुन सकेंगे वॉइस मैसेज, और भी बहुत कुछ …

WhatsApp brings a new update, users will be able to listen to voice messages while chatting, and much more…

नई दिल्ली। व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर तमाम फीचर्स और अपडेट लगातार जारी करता रहता है. एक बार फिर WhatsApp पर नया अपडेट जारी किया गया है. इस बार कंपनी ने अपने मौजूदा फीचर में बदलाव करते हुए नया अपडेट जारी किया है. इसके तहत यूजर चैटिंग करते हुए अन्य यूजर्स के वॉयस मैसेज को सुन सकेंगे.

व्हाट्सएप पर अब यूजर अगर किसी से वॉयस चैट कर रहा है या फिर किसी का वॉयस मैसेज सुन रहा है तो इसके लिए यूजर को उसी चैट बॉक्स खोले रखना नहीं पड़ेगा. नए अपडेट के तहत किसी और से चैट करते हुए भी किसी दूसरे यूजर्स के चैट्स का वॉयस मैसेज सुन सकते हैं.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: