पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चों का कैसा होता है भविष्य? जानें उनके स्वभाव का राज

Date:

Pitru Paksha 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से लेकर आश्विन मास की अमावस्या तक पितृ पक्ष रहता है. हिंदू धर्म में पितृ पक्ष विशेष महत्व रखता है. इस दौरान पितरों की शांति के लिए तर्पण श्राद्ध और पिंडदान किया जाते हैं. इससे पितरों का आशीर्वाद परिवार पर बना रहता है. पितृ पक्ष के दौरान कोई भी मांगलिक और शुभ काम जैसे शादी विवाह, मुंडन, ग्रह प्रवेश आदि नही किया जाता है.

ऐसे में सवाल है कि पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चे का भविष्य कैसा होगा, उस बच्चे का स्वभाव किस तरह का होगा? पितृ पक्ष में जन्मे बच्चे का भाग्य क्या अच्छा नहीं होता है? इन सब सवालों के जवाब पंडित इंद्रमणि घनस्याल बता रहे हैं.

पितृ पक्ष में जन्मे बच्चे होते हैं भाग्यशाली
ज्योतिषियों के अनुसार, वैसे तो पितृ पक्ष के समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं, परंतु इन दिनों जन्म लेने वाले बच्चे शुभ और बेहद भाग्यशाली होते हैं. पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चों पर पितरों की विशेष कृपा रहती है. मान्यता है कि ऐसे बच्चे अपने ही कुल के पूर्वज होते हैं. ये बच्चे परिवार के उत्थान का काम करते हैं. ऐसे बच्चे हमेशा परिवार के लोगों को अहमियत देते हैं.

बच्चों का स्वभाव
शास्त्रों के अनुसार, पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चे काफी रचनात्मक होते हैं. ऐसे बच्चों का जन्म किसी विशेष प्रयोजन के लिए होता है. ऐसे बच्चे काफी खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं. इनका परिवार के प्रति काफी लगाव रहता है.

पॉजिटिव सोचने के साथ ही यह सही निर्णय लेने में सक्षम होते हैं. ये बच्चे बेहद कम उम्र में ही बड़ी सफलता हासिल कर लेते हैं. हालांकि, पितृ पक्ष में जन्म लेने वाले बच्चों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में होते हैं, जिस वजह से इनके जीवन में काफी बाधाएं आती हैं. हालांकि, ज्योतिषीय उपायों से चंद्रमा को मजबूत किया जा सकता है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related