इससे ज्यादा शर्मनाक क्या हो सकता है कि अपराधी अगले मर्डर के लिए पुलिस को चैलेंज देने लगे हैं: बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर। प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस सरकार पर बरसते हुए नजर आए, उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध का ग्राफ आसमान की उचाईयों को छू रहा है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आये दिन 5 से 10 अपराध केवल राजधानी में ही देखने को मिल जाते हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि बिलासपुर के सकरी में दिन दहाड़े कांग्रेसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया दिया है। उन्होंने कहा कि न्यायधानी में हुई कांग्रेस नेता की हत्या ने सरकार के मुँह पर कालिख पोत दी है। कांग्रेस के राज में कांग्रेस के नेता ही सुरक्षित नहीं है, तो जनता का भगवान ही मालिक है।
उन्होंने कहा कि सड्डू स्थित बीएसयूपी कालोनी में रहने वाली आठ साल की बच्ची को मारकर फेंक दिया जाता है। उसकी लाश मिलने से कॉलोनी ही नहीं बल्कि पूरे रायपुर में रहने वाले लोग दहशत में हैं। बेमेतरा जिले में को दो अलग- अलग जगहों पर दो लोगों की लाशें मिलती है। साथ ही हत्यारे ने अगले मर्डर की तारीख़ लिखकर पूरे शासन-प्रशासन को चुनौती दी। हत्यारे का यह पत्र भूपेश सरकार के मुंह पर तमाचा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में बढ़ते अपराध ने गुंडे, बदमाश और माफियाओं के हौसले बुलंद कर दिए हैं। यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम देते जा रहे हैं, सरकार तमाशबीन बन बैठी है। यह कांग्रेस के जंगलराज को साफ जाहिर करता है। भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को एक नए अपराध को गढ़ने का काम किया है। साथ ही मुख्यमंत्री जी अपराधियों से भेंट-मुलाकात कर उन्हें संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। इसके सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है