
देश में अगले पांच दिनों तक RAIN की संभावना कम है. हालांकि, कुछ राज्यों में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. UP-JHARKHAND-BIHAR और DELHI सहित अन्य राज्यों के WEATHER का हाल जानें…
झारखंड का मौसम
मौसम विभाग की मानें, तो उत्तरी, पश्चिमी और मध्य भाग के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. इस दौरान मेघ गर्जन होगा. 15 अगस्त को मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी और वज्रपात की भी आशंका है.
बिहार में बारिश और बाढ़ का खतरा
बिहार की राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. गंगा, सोन, पुनपुन, कोसी समेत बिहार की 11 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इधर, सूबे के 15 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. मौसम विभाग ने भी उत्तर बिहार के छह जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी करने का काम किया है.
दिल्ली में उमस भरा मौसम बने रहने का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उमस भरा मौसम बना रहने का अनुमान है. साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 से 6 दिन तक यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए 15 अगस्त का जश्न तपिश भरा रह सकता है.
बिहार के इन 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो बिहार के किशनगंज, अररिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल के साथ पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश और वज्रपात देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग द्वारा अगले 72 घंटे में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है.
यूपी का मौसम
मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. राज्य में कई स्थानों पर जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 अगस्त को कुछ स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
16 अगस्त तक बारिश नहीं
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में शुष्क मौसम बना रहेगा और अगले पांच-छह दिनों में वर्षा होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मॉनसून ‘‘ब्रेक फेज” में चला गया है और उत्तर-पश्चिम भारत में कम से कम 16 अगस्त तक बारिश नहीं होगी.
यहां कमजोर बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार, 15 अगस्त तक उत्तर भारतीय मैदानी इलाकों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और इससे सटे मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों (तमिलनाडु और केरल के बाहर) में कमजोर बारिश जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 16 अगस्त से प्रायद्वीपीय भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी.