Trending Nowशहर एवं राज्य

WEATHER UPDATE : कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट …

WEATHER UPDATE: Severe heat alert in many states…

इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज देश के 10 राज्यों में 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हो सकती है, हालांकि इस बीच भी सुबह-सुबह मतदान के प्रति लोगों को उत्साह बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी और बारिश देखने को मिल सकती है।

इन राज्यों में हो रहा मतदान –

गौरतलब है कि आज तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर मतदान हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज तेलंगाना, बिहार, दक्षिण ओडिशा के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश तक होने के आसार बन रहे हैं। मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर तेज आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है।

जानें दिल्ली और यूपी के मौसम का हाल –

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली और एनसीआर में बादल छाए रह सकते हैं। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिहार में भी अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रहने के आसार हैं। झारखंड में हल्की बारिश के आसार हैं। पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर भी बादल और बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र की बात की जाए तो औरंगाबाद में बारिश के आसार हैं।

 

Share This: