chhattisagrhTrending Now

Weather News : भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, रायपुर समेत इन जिलों में बारिश की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मई महीने की शुरुआत से ही लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने भी तीन दिनों तक प्रदेश में लू जैसी स्थिति बने रहने का अलर्ट जारी किया था, लेकिन सोमवार सुबह लोगों के लिए थोड़ी राहत लेकर आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

बता दें कि, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम एक बार फिर करवट ले सकता। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, सूरजपुर, सरगुजा, अंबिकापुर, कोरबा, भाटापारा, धमतरी और महासमुंद समेत कई जिलों में आज तेज आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश हो सकती है। तेज आंधी के साथ बारिश होने से तापमान में कमी आने की संभावना है। अगर बारिश होती है तो लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिलेगी।

Share This: