
रायपुर: पिछले तीन दिनों से रायपुर में गरज चमक के साथ रिमझिम बारिश के कारण मौसम में ठंडक का बनी हुई थी. इस दौरान उमस और गर्मी से भी शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली थी. बुधवार से तापमान बढ़ने के कारण उमस और गर्मी महसूस की जा रही है. गुरुवार की सुबह फिर से तेज धूप निकल गई है. जिसके कारण उमस और गर्मी का आलम अभी से देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया कि “एक चिह्नित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका जैसलमेर कोटा निम्न दाब का केंद्र सीधी अंबिकापुर जमशेदपुर दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक मध्य समुद्र तल पर स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर पूर्व अरब सागर से पूर्वी असम तक गुजरात मध्य प्रदेश उत्तर छत्तीसगढ़ झारखंड गंगेटिक पश्चिम बंगाल उत्तर बांग्लादेश मेघालय होते हुए 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.