पानी की मोटर खराब…5 वार्डों में गहराया जल संकट..2 माह से पानी टंकी से पानी की सप्लाई नही

Date:

संजय महिलांग संवाददाता नवागढ़

नवागढ़ – शंकर नगर नवागढ़ में शंकर मंदिर के पास निर्मित पानी टंकी जो इतना विशाल है की आधी आबादी को जलापूर्ति कर सकता है मगर 2 माह से इस पानी टंकी से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद है इस पर शासन प्रशासन किसी भी तरह से ध्यान नहीं दे रहे हैं और समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है इस पानी टंकी को निर्माण हुए 2 वर्ष से अधिक हो चुके हैं लेकिन अभी तक नगर पंचायत ने इसे अपने अधीन नहीं किया है पानी टंकी फिलहाल PHE विभाग के अधीन है इस टंकी से नवागढ़ के लगभग 5 वार्डों में पानी की सप्लाई होती है मगर 2 माह से मोटर खराब होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है 1 माह पूर्व मोटर को सुधारने का प्रयास किया गया था लेकिन वह भी असफल रहा और पानी की सप्लाई पुनः चालू नहीं हो पाई । प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां लगभग 1 वर्ष से 5 वार्डों में पानी की सप्लाई हो रही थी जो अभी पूर्णता बंद है और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं

PHE विभाग से हम लगातार संपर्क में है उक्त विषय के बारे में अवगत कराया गया है लेकिन विभाग के इंजीनियर द्वारा जल्द ही ठीक कराने का आश्वासन दिया जा रहा है और आज भी पुनःआश्वासन दिया गया है और इसे नगर पंचायत अपने अधीन करने को भी तैयार है मगर जो भी कार्य अधूरा है उसे PHE विभाग द्वारा पूर्ण किया जाएगा उसके बाद ही हम उसे अपने अधीन में लेंगे ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी
नगर पंचायत नवागढ़

पानी टंकी का मोटर 2 माह से खराब है जिससे जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है कुछ दिन पूर्व मोटर को बनाया गया था लेकिन वह तुरंत खराब हो गया शासन प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है और जलापूर्ति नहीं हो पा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

SHARE MARKET NEWS: शेयर बाजार में हाहाकार, 25000 के नीचे पहुंचा Nifty

SHARE MARKET NEWS: नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market...

CG Politics: SIR को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर डिप्टी CM विजय शर्मा का पलटवार

CG Politics: SIR प्रक्रिया के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन...