Trending Nowशहर एवं राज्य

WASHINGTON DC VIDEO : आर्मी के हेलिकॉप्टर से हवा में टकराया 60 यात्रियों वाला जेट, 18 शव मिले, ट्रंप ने जताया संदेह, FBI ने शुरू की जांच

WASHINGTON DC VIDEO: Jet with 60 passengers collides with Army helicopter in mid-air, 18 bodies found, Trump expressed doubt, FBI starts investigation

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका की राजधानी में ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर और एक यात्री विमान के बीच टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर कई तरह की कॉन्सपिरेसी थ्योरी सामने आ रही हैं, जिसमें इसे आतंकी साजिश तक बताया जा रहा है।

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी संदेह जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सवाल उठाया कि आसमान साफ होने के बावजूद हेलिकॉप्टर ने रास्ता क्यों नहीं बदला? कंट्रोल टावर ने अलर्ट क्यों नहीं दिया? उन्होंने इसे एक बड़ी लापरवाही बताया और कहा कि इस दुर्घटना को रोका जा सकता था।

कैसे हुआ हादसा?

यह दुर्घटना वॉशिंगटन डीसी के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर ने पीछे से अमेरिकन एयरलाइंस के विमान को टक्कर मार दी, जिससे दोनों ही नदी में जा गिरे।

64 यात्रियों से भरा था विमान, अब तक 19 शव बरामद

हादसे के वक्त विमान में चार क्रू मेंबर्स सहित कुल 64 लोग सवार थे, जबकि हेलिकॉप्टर में तीन लोग मौजूद थे। अब तक 19 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकियों की तलाश जारी है।

FBI ने शुरू की जांच

अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वाशिंगटन फील्ड ऑफिस इस घटना की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) के साथ मिलकर जांच कर रहा है। अधिकारियों ने किसी भी संभावित साजिश से इनकार नहीं किया है।

इस हादसे के पीछे क्या कारण थे, क्या यह साजिश थी या दुर्घटना, इसकी जांच जारी है।

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: