Trending Nowदेश दुनिया

दिव्यांग बनकर मांग रहा था भीख, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उससे पूछताछ की तो हाथ की सफाई आई सामने 

इंदौर : चौराहे पर भिक्षावृति कर रहे युवक की तलाशी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। खुद को दिव्यांग बता भीख मांगने वाले इस युवक के दोनों हाथ सही थे। लेकिन वह सिर्फ एक हाथ होने के बहाना बना कर हाथ फैला रहा था। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उससे पूछताछ की तो हाथ की सफाई सामने आई है। उसने एक हाथ पेंट में घुसा रखा था और नकली हाथ (टूटा) बता कर भिक्षावृति कर रहा था। वाकया शुक्रवार को एलआइजी चौराहा का है। ट्रैफिककर्मी सुमंतसिंह ने देखा एक जवान युवक की माली हालत खराब है और वह ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने वाले कार चालकों के सामने हाथ फैला कर भिक्षा मांग रहा है। सिपाही उसके पास पहुंचा तो यह जवान झिझका और दूर-दूर भागने लगा। सिपाही ने कहा कि वह उसकी मदद करना चाहता है। उसका हाथ खराब है तो ठीक भी करवा देगा। उसे कारों के बीच से निकाल कर दूसरी तरफ लेकर आया तो उसे देख कर चौंक गया। जिस नौजवान को दिव्यांग समझ रहा था उसके हाथ सही सलामत थे। सिपाही के मुताबिक इस नौजवान ने ढीला कुर्ता पहना था। उसने अपना दायां हाथ पेंट में घुसा लिया था और पट्टा बांध नकली हाथ बताकर बाएं हाथ से भीख मांगता था। सिपाही उसे थाने ले गया और पूछताछ की तो बताया कि उसकी दो बेटियां भी है। रोजाना इसी प्रकार से भिक्षावृति करता है। शहर में ऐसे कईं लोग है जो हाथ-पैर टूटे बता कर रुपये मांगते हैं।

birthday
Share This: