रायपुर। देश के 16 वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज सुबह विधानसभा में मतदान शुरू हुआ अपने नियत समय पर। पौने दो घंटे में ही करीब 55 वोट पड़ चुके थे। विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत भी इनमें शामिल हैं। सुबह सत्ता पक्ष की ओर से सबसे पहला वोट पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने और विपक्ष की ओर से अजय चंद्राकर ने डाला। महंत के अलावा रविन्द्र चौबे,सत्यनारायण शर्मा,रामपुकार सिंह,ताम्रध्वज साहू,डा.शिव डहरिया,नारायण चंदेल,विकास उपाध्याय,कुलदीप जुनेजा समेत अन्य विधायकों ने वोट डाले हैं।