Trending Nowदेश दुनिया

तेलंगाना में 119 सीटों पर वोटिंग जारी, एक्टर अल्लू अर्जुन ने डाला वोट,KCR का जादू रहेगा बरकरार या BJP-कांग्रेस चौंकाएगी?

तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में करीब 2300 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति-बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

वोट कर लोकतंत्र के त्योहार को करें मजबूत- पीएम मोदी

तेलंगाना में वोटिंग के बीच पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है, ”मैं तेलंगाना में अपने भाइयों और बहनों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं. मैं विशेष रूप से युवाओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें.”

तेलंगाना में 119 सीटों पर वोटिंग शुरू

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इस चुनाव में 2290 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 119 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 60 है. राज्य में9 सालों से केसीआर की सरकार है.

शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था

  • 45000 तेलंगाना राज्य पुलिस
  • तेलंगाना विशेष पुलिस की 50 कंपनियां.
  • केंद्रीय सशस्त्र बलों की कुल 375 कंपनियां.
  • पड़ोसी राज्यों से 23500 होम गार्ड तैनात किए गए हैं.
  • 208000 (दो लाख आठ हजार) से अधिक कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: