3 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी, 1 बजे तक तीनों सीटों पर 53.09 प्रतिशत हुई वोटिंग

Date:

पखांजूर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। सुबह 1 बजे तक तीनों सीटों पर 53.09 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। विगत दिनों 16 अप्रैल को नक्सलिओं के खिलाफ हुए सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव में यहां पर सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे। परन्तु जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई थी उस इलाके में लोकसभा चुनाव को लेकर कोई हलचल नजर नहीं आ रही है।

दरअसल सुरक्षा के लिहाज से आलदंड और सीतरम मतदान केन्द्र को छोटे बैठिया में शिफ्ट कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। ताकि लोग भयमुक्त होकर घर से बाहर निकलें और मतदान करेंगे परन्तु दोनों बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बूथों पर पसरा सन्नाटा यह बताने के लिए काफी है कि इस इलाके में अभी भी दहशत का माहौल है और भय के चलते लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। सीतरम मतदान केंद्र में कुल 1113 मतदाता है जिसमें महिला 535 और पुरुष 578 है। वहीं दूसरी ओर अलदंड मतदान केंद्र में कुल मतदाता 334 है। जिसमें महिला 157 और पुरुष 177 हैं। अभी तक सीतरम में मात्र 4 मत और अलदंड में 6 मत पड़े हैं।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

चौपाटी पर विभागीय टकराव: पुलिस-नगर पालिका में जमीन को लेकर विवाद, TI ने रुकवाया काम

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में बनने वाली चौपाटी...

अनिल अंबानी के बेटे अनमोल पर CBI का शिकंजा, 228 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में दर्ज हुआ FIR

नई दिल्ली। देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी के...

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग कांड: 97 छात्र एक माह के लिए निलंबित, भारी जुर्माना भी लगा

कौशांबी (उप्र)। कौशांबी के स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज)...