VISHNU DEO SAI VISITS GALGAM : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गलगम पहुंचे, जवानों का बढ़ाया हौसला – नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ के संकल्प को बताया मजबूत कदम

VISHNU DEO SAI VISITS GALGAM : Chief Minister Vishnu Dev Sai reached Galgam, boosted the morale of the soldiers – called it a strong step towards the resolution of Naxal-free Chhattisgarh
रायपुर, 15 मई 2025। VISHNU DEO SAI VISITS GALGAM मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को बीजापुर जिले के उसूर तहसील स्थित अंदरूनी गांव गलगम पहुंचे, जहां उन्होंने हालिया नक्सल विरोधी ऑपरेशन में हिस्सा लेने वाले सीआरपीएफ जवानों और स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने करेगुट्टा की पहाड़ियों पर 21 दिनों तक चले ऐतिहासिक अभियान में मिली सफलता को छत्तीसगढ़ की नक्सल मुक्त दिशा में एक बड़ा पड़ाव बताया।
VISHNU DEO SAI VISITS GALGAM मुख्यमंत्री ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों से अपने संबोधन की शुरुआत की और कहा कि जवानों ने 44 डिग्री की भीषण गर्मी में अद्वितीय साहस का परिचय देते हुए 31 माओवादियों को मार गिराया और भारी मात्रा में हथियार जब्त किए। उन्होंने कहा, “यह सफलता बीजापुर ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। करेगुट्टा और गलगम जैसे लंबे समय से नक्सल प्रभाव वाले इलाकों को सुरक्षित बनाना हमारी प्राथमिकता है।”
जवानों के साथ मिलकर किया भोजन
मुख्यमंत्री ने जवानों संग बैठकर भोजन भी किया और उनके शौर्य को नमन करते हुए कहा कि सुरक्षा कैम्प अब केवल सुरक्षा का केंद्र नहीं बल्कि “सुविधा कैम्प” बनते जा रहे हैं, जहां से दूरस्थ क्षेत्रों में राशन, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और मोबाइल नेटवर्क जैसी सुविधाएं पहुंच रही हैं।
डेढ़ साल में सुशासन की दिशा में प्रगति
VISHNU DEO SAI VISITS GALGAM उन्होंने बताया कि सरकार में आए डेढ़ साल के भीतर ही मूलेर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में पहला सुरक्षा कैम्प खोला गया, जिससे स्थानीय लोगों तक योजनाएं और सेवाएं पहुंचने लगी हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर में ‘नियद नेल्ला नार’ योजना के जरिए प्रशासनिक और सामाजिक जुड़ाव को मजबूती मिली है।
नक्सल पीड़ितों को योजना लाभ
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, और पीएम आवास योजना के अंतर्गत नक्सल पीड़ित एवं आत्मसमर्पित परिवारों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार विकास कार्यों को और तेज गति से आगे बढ़ाएगी।
सुरक्षा के साथ विकास का संकल्प
VISHNU DEO SAI VISITS GALGAM मुख्यमंत्री ने कहा, “मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए सुरक्षा बलों के साहस के साथ-साथ स्थानीय समुदायों की भागीदारी भी जरूरी है।” उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा, ताकि ग्रामीण मुख्यधारा से जुड़ सकें।
जवानों में जोश भरने वाला दौरा
गलगम कैंप में आयोजित समारोह में जवानों ने भारत माता के जयकारों से देशभक्ति का जज्बा दिखाया। पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने जवानों के सिविक एक्शन की सराहना की, जबकि बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने बताया कि सुशासन तिहार-2025 के तहत गलगम में समाधान शिविर में 1590 आवेदन आए, जिनमें अधिकतर वन अधिकार पत्र से जुड़े हैं और उन पर कार्यवाही जारी है।
VISHNU DEO SAI VISITS GALGAM इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेंद्र यादव सहित अनेक अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।