VIRAL VIDEO : बार बालाओं के डांस और शराब के बीच बीजेपी नेता का वीडियो वायरल …

VIRAL VIDEO: Video of BJP leader going viral amid bar girls’ dance and alcohol…
सुल्तानपुर। नगर पंचायत लंभुआ के अध्यक्ष और बीजेपी नेता अवनीश सिंह अंगद इन दिनों सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बार बालाएं डांस करती नजर आ रही हैं और मेज पर शराब की बोतल और गिलास परोसे हुए दिखाई दे रहे हैं।
क्या है वायरल वीडियो में? –
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अवनीश सिंह अंगद के सामने बार बालाएं डांस कर रही हैं, और मेज पर शराब की बोतलें और गिलास रखे हुए हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में उनकी कुछ हरकतें भी सवालों के घेरे में हैं, जिन्हें ‘अश्लीलता’ के तौर पर देखा जा रहा है।
नेता जी की सफाई –
जब मीडिया ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया मांगी, तो अवनीश सिंह ने फोन पर सफाई देते हुए कहा :
वीडियो 31 दिसंबर का नहीं, बल्कि 22 दिसंबर का है।
यह वीडियो मुंबई के एक उद्योगपति मित्र के घर आयोजित जन्मदिन समारोह का है।
उनके मुताबिक, कार्यक्रम में उनके मित्र और उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा, “जैसी व्यवस्था होती है, उसमें वैसे ही शामिल होना पड़ता है।”
इसके अलावा उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह 31 दिसंबर हमेशा भगवान के पास मनाते हैं और इस बार भी वह पालघर, मुंबई में थे।
सोशल मीडिया पर बढ़ा बवाल –
यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने भाजपा नेता के चरित्र और आचरण पर सवाल उठाए हैं। वहीं, विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए भाजपा की नैतिकता पर सवाल उठाए हैं।
अब क्या होगा? –
फिलहाल, अवनीश सिंह के इस बयान से मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा। लोगों की निगाहें अब पार्टी के रुख और प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।