Trending Nowशहर एवं राज्य

VIRAL VIDEO : संसद में हंगामा ! राहुल गांधी पर BJP सांसदों के साथ धक्का-मुक्की का आरोप, प्रताप सारंगी घायल

VIRAL VIDEO: Ruckus in Parliament! Rahul Gandhi accused of scuffle with BJP MPs, Pratap Sarangi injured

नई दिल्ली। संसद में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान भारी हंगामा हो गया। बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के घायल होने और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की के आरोपों के बाद संसद में तनाव और बढ़ गया है। इस घटना ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप को तेज कर दिया है।

क्या हुआ था?

बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक अन्य सांसद को धक्का दिया, जिससे वह उनके ऊपर गिर गए और उनके माथे पर चोट लग गई। सारंगी ने कहा, “मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गया। इसके बाद मैं भी गिर गया।”

घटना के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा, “क्या राहुल, शर्म नहीं आती। गुंडागर्दी करते हो, बूढ़े को गिरा दिया।”

राहुल गांधी का पलटवार

राहुल गांधी ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि “कैमरे में सब कुछ कैद है। मैं संसद में जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का दिया और धमकाया। खड़गे जी को भी धक्का दिया गया। हमें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन धक्का-मुक्की से हमें फर्क नहीं पड़ता।”

बीजेपी का पलटवार

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर आक्रामक रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने प्रदर्शन के दौरान दो बीजेपी सांसदों पर हमला किया। बीजेपी सांसदों ने इसे कांग्रेस की साजिश बताया और संसद में जोरदार नारेबाजी की।

घायल प्रताप सारंगी ICU में भर्ती

बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, उन्हें माथे पर गंभीर चोटें आई हैं, और उनकी हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

कांग्रेस ने किया बचाव

कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए इसे सत्ता पक्ष की सोची-समझी साजिश बताया। राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि “मैं संसद के भीतर जाना चाहता था। यह मेरा अधिकार है। लेकिन बीजेपी के सांसदों ने मुझे रोका और एंट्रेंस ब्लॉक कर दिया।”

कैमरे में कैद घटना

राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के फुटेज सार्वजनिक किए जाएं ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके। उन्होंने कहा कि “बीजेपी सांसद हमें धमकाकर संसद में जाने से रोकना चाहते हैं, लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं।”

क्या है अगला कदम?

संसद में इस घटना के बाद कार्यवाही बाधित हो गई है। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बढ़ता तनाव आगामी सत्रों में और भी बड़े राजनीतिक संघर्ष का संकेत दे रहा है। वहीं, इस मुद्दे पर संसद के बाहर भी बयानबाजी जारी है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: