
VIRAL VIDEO: RJD leader’s woman caught collar, video viral ..
भागलपुर। विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में बुधवार (24 मई) की सुबह करीब आठ बजे अचानक कुछ महिलाएं एक शख्स को पकड़कर उसकी पिटाई करने पर उतारू हो गईं. एक महिला ने कॉलर तक पकड़ लिया. शख्स का नाम तिरुपति यादव बताया गया जो आरजेडी का प्रदेश सचिव है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. आरजेडी नेता की महिला से पिटाई होता देख उसके साथी मौके से भाग गए.
झूठ बोलिएगा त फैट चला देंगे… भागलपुर का वीडियो है. सुबह कुछ महिलाएं मंदिर पहुंची थीं. आरजेडी के प्रदेश सचिव तिरुपति यादव पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए पिटाई करने पर उतारू हो गईं… एक ने कॉलर पकड़ लिया. आरोप है कि कुछ दिन पहले भी अपशब्द कहा गया था. pic.twitter.com/qdY3erA7FH
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 24, 2023
क्या है पूरा मामला? –
आरजेडी नेता पर महिलाओं ने अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. आरजेडी नेता तिरुपति यादव को पकड़ लिया और धक्का-मुक्की होने लगी. यह सब कुछ मंदिर परिसर में ही होता रहा. इस दौरान किसी ने वीडियो भी बना लिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा करने गई थी. आरजेडी नेता अपने दोस्तों के साथ मंदिर में बैठा हुआ था. महिला पर नजर पड़ते ही उसने कुछ कह दिया. वीडियो में महिला यह कह भी रही है कि “झूठ बोलिएगा त फैट चला देंगे.”
वहीं वीडियो में तिरुपति यादव को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम लोग आपस में बात कर रहे थे. महिलाओं का आरोप है कि पहले भी मोहल्ले की बहू-बेटियां पूजा करने मंदिर में आई हैं तो तिरुपति यादव द्वारा गाली-गलौज की गई है. घटना के बाद विश्वविद्यालय थाना से विवेक जायसवाल अपने दलबल के साथ मंदिर परिसर पहुंचे. हालांकि मामला ठंडा हो चुका था. अनुसंधान के लिए सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की बात कही जा रही है. थाना में किसी तरह का केस नहीं हुआ है.