Trending Nowशहर एवं राज्य

VIRAL VIDEO : प्रिंसिपल की अमानवीयता, मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटा

VIRAL VIDEO: Principal’s inhumanity, innocent girl brutally beaten

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्कूल छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई की है। सोशल मीडिया में घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल चितरंजन कुमार राठौर और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पद से हटा दिया गया है। दरअसल, पूरा मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का है। यहां स्कूल के प्रिंसिपल ने 5 साल की बच्ची को उसकी बड़ी बहन के सामने फटकार लगाई और थप्पड़ मार दिया।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्रिंसिपल बड़ी बहन के सामने की मासूम बच्ची को फटकार लगा रहे हैं उसके बाद छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया। फटकार और मार से बच्ची सहम गई और रोने लगी। जिसके बाद परिजनों ने पूर् मामले की शिकायक कलेक्टर से की है। कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

मस्तूरी विकासखंड का है मामलाबिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखण्ड के पचपेड़ी गांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल है। एक युवती अपनी छोटी बहन को स्कूल छोड़ने आई थी। युवती अपनी बहन को क्लास में छोड़कर बाहर चली गई जिस कारण से पांच साल की मासूम बच्ची रोने लगी। बहन के रोने की आवाज सुनकर युवती क्लास रूम में पहुंची और उसे शांत कराने लगी। जब युवती अपनी बहन को शांत करा रही थी तभी वहां स्कूल के प्रिंसिपल आ गए।

प्रिंसिपल ने मासूम बच्ची को जमकर फटकार लगाई उसके बाद उसकी बड़ी बहन के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया। प्रिंसिपल चितरंजन कुमार राठौर जब बच्ची को फटकार लगा रहे थे उसी दौरान घटना क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

एक्शन में दिखे कलेक्टरबच्ची से बदसलूकी का वीडियो वायरल होने और परिजनों की शिकायत के बाद बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण एक्शन में आ गए। पूरे मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने बीईओ शिवराम टंडन को प्रभार से हटा दिया है। वहीं, मासूम बच्ची के साथ सख्त व्यवहार करने पर कलेक्टर ने प्राचार्य को भी पद से मुक्त कर दिया है। इसके साथ ही प्राचार्य के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव रायपुर लोक शिक्षण संचालक को भेज दिया है।

birthday
Share This: