VIRAL VIDEO: Action against jailer Deepak Sharma for waving pistol, suspended
दिल्ली के सीमापुरी थाना इलाके में एक पार्टी में पिस्टल लहराने को लेकर जेलर दीपक शर्मा पर एक्शन हुआ है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तिहाड़ के डीजी ने दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा मामली की जांच भी तिहाड़ के अधिकारी को सौंपी गई है. दीपक शर्मा वर्तमान में मंडोली जेल के असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट हैं.
दरअसल, दीपक शर्मा गुरुवार शाम को घोंडा से भाजपा की निगम पार्षद के पति की जन्मदिन पार्टी में पहुंचे थे. आयोजन सीमापुरी थाने के पास किया गया था. यहां पार्टी में दीपक शर्मा कुछ अन्य लोगों के साथ ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ सॉन्ग पर डांस कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने कमर पर लगी पिस्टल कवर से निकाली और उसे लहराते हुए डांस करने लगे.
यहां देखें पिस्टल लहराने का वीडियो-
“I am not a hero but a villain” The jailer of Tihar Jail waved his pistol on this song! Video of Tihar Jail Jailer Deepak Sharma goes viral, see Tihar Jail Jailer Deepak Sharma waved a pistol while dancing at a birthday party in Ghonda, Delhi last night. pic.twitter.com/ADOtJjbkjo
— The WINN (@TheWINN_TheWINN) August 9, 2024
केजरीवाल केस में विरोध के मुद्दे पर राहुल असमंजस की स्थिति में क्यों हैं? –
इस दौरान उनका पिस्टल के साथ डांस का वीडियो पार्टी में मौजूद किसी शख्स ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद दीपक शर्मा लोगों के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल प्रशासन से इस तरह की हरकत को लेकर कार्रवाई की मांग करने लगे. उधर, वीडियो संज्ञान में आने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए. इसके साथ ही जेलर दीपक शर्मा को सस्पेंड करने का आदेश तिहाड़ डीजी ने दे दिया.
पिस्टल के लाइसेंस को लेकर भी हो रही जांच
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि जो पिस्टल दीपक शर्मा ने लहराई, आखिर वो किसी थी. क्या वह उनकी सरकारी पिस्टल है या फिर कोई और. इसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, वो मामले की जांच कर रहे हैं. ये चेक किया जा रहा है कि ये हथियार लाइसेंसी था या नहीं या ये दीपक शर्मा का था या नहीं? इसको लेकर तिहाड़ जेल के अधिकारियों को भी दिल्ली पुलिस लेटर लिखने जा रही है.
सुकेश चंद्रशेखर ने लगाए थे वसूली के आरोप
बता दें कि दीपक शर्मा अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वह कई गानों की शूटिंग में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा तमाम सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के साथ भी उनकी तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी. देश के चर्चित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी दीपक शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे. सुकेश ने कहा था, ‘दीपक शर्मा मूवी में काम करना चाहते हैं. वो इसके लिए मुझ पर दबाव डालते रहते हैं. यहां तक कि उसने बॉडी बिल्डिंग के लिए मुझसे 30 लाख रुपए ले लिए. इतना ही नहीं दोनों ने मुझे करीब 5 लाख रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर लिए. दीपक शर्मा के खिलाफ कई और कैदियों ने भी कई शिकायतें की है. मेरी मांग है कि दोनों ही अधिकारियों के खिलाफ एंटी-करप्शन ब्यूरो जांच करे.’ सुकेश का कहना था कि जेल के अंदर की फुटेज इन दोनों अधिकारियों ने लीक की थी.
कौन है जेलर दीपक शर्मा?
जेलर दीपक शर्मा के प्रोफाइल से पता चलता है कि वो बॉडी बिल्डिंग करते हैं और मंडोली जेल के पास ही उनका घर है. दीपक शर्मा ने प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर के तौर पर 2014 में पहला कॉम्पिटिशन लड़ा था. इसके बाद वे अभी तक कई टाइटल जीत चुके हैं. मिस्टर यूपी, आयरन मैन ऑफ दिल्ली (सिल्वर), मिस्टर हरियाणा, मिस्टर दिल्ली, स्टील मैन ऑफ इंडिया (सिल्वर मेडल) जैसे कई टाइटल दीपक शर्मा के नाम हैं. उन्होंने एक बार बताया था कि वह 2009 में पुलिस में भर्ती हुए थे. इसके बाद उन्होंने सलमान स्टारर दबंग मूवी देखी तो उनके जैसी पर्सनैलिटी पाने के बाद बॉडी बनाने का फैसला लिया था.