VIRAL VIDEO : गालीबाज IAS ! भरी मीटिंग में अधिकारियों को देने लगा गाली, देखें वीडियो

VIRAL VIDEO: Abusive IAS! He started abusing officials in a crowded meeting, watch video
पटना। बिहार में एक सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक ने विभागीय बैठक के दौरान बिहार के लोगों और ‘बासा’ के अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं हैं. इसका एक वीडियो सामने आया है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ बिपार्ड के डीजी केके का ये वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान का है. मीटिंग में वे डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ भी अपशब्द बोल रहे हैं.
बिहार का गालीबाज IAS! करने लगा मां-बहन! केके पाठक का आया UNCUT वीडियो! डिप्टी कलेक्टर के साथ बिहारियों को भी नहीं छोड़ा… सुनिए अधिकारियों के साथ मीटिंग में क्या कह रहे हैं… डिप्टी कलक्टर की 'क्लास' लगाने की कड़क तैयारी! बिहार की चेन्नई से तुलना…बयान: सुनील तिवारी, बासा pic.twitter.com/Jv0e0Hh1LS
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 2, 2023
अब समझिए क्या है पूरा मामला
नवंबर में गया में बिपार्ड की तरफ से प्रोबशनर डिप्टी कलेक्टर की मिलिट्री जैसी हार्ड ट्रेनिंग के खिलाफ बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) की ओर से बिपार्ड के डीजी और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के खिलाफ मुख्य सचिव को शिकायत की गई थी. इसको लेकर आईएएस अधिकारी केके पाठक नाराज चल रहे थे.
हार्ड ट्रेनिंग से हो रही थी परेशानी
इस शिकायत के पीछे कई कारण बताए गए थे. संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कहा था कि काफी हार्ड ट्रेनिंग की वजह से अधिकारी बीमार पड़ रहे हैं. इसकी वजह से ट्रेनिंग में बदलाव की उन्होंने मांग की थी. 14 नवंबर को गया से ही फील्ड ट्रेनिंग में मसूरी भेजे गए एक डिप्टी कलेक्टर विवेक कुमार की देहरादून में मौत हो जाने के बाद अधिकारियों ने हार्ड ट्रेनिंग की वजह से कई लोगों के बीमार पड़ जाने को लेकर डीजी के फैसले का विरोध भी किया था.
बताया जाता है कि 14 नवंबर को विवेक कुमार की मौत के बाद पांच दिसंबर को गया में जब करीब 10 प्रोबेशनर बीमार पड़ गए और सबको हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा तब जाकर बासा ने मुख्य सचिव से शिकायत की थी. फिर नौ दिसंबर 2022 को बिपार्ड (गया) की तरफ से बासा के खिलाफ एक प्रेस रिलीज जारी किया गया जिसमें इन प्रोबेशनर्स पर निबंधन, पंचायती राज जैसी दूसरी सेवाओं के अधिकारियों के साथ भोजन नहीं करने की बात लिखी गई थी. यह वीडियो उसी दिन यानि नौ दिसंबर का है जब प्रेस रिलीज जारी किया गया था.
वीडियो में आईएएस केके पाठक निबंधन सेवा के अधिकारियों से कह रहे हैं कि लिख कर दो तुम लोग कि तुम्हारे साथ खाने से इनकार कर रहा है. (वीडियो के आखिर में पाठक ऐसा बोलते दिख रहे हैं) अगले दिन बासा की ट्रेनिंग को रद्द भी कर दिया गया.
केके पाठक पर कार्रवाई की मांग
इधर, बासा के अधिकारियों ने केके पाठक पर कार्रवाई की मांग की है. बासा के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि इस वीडियो को उन्होंने भी देखा है. केके पाठक मां बहन कर रहे हैं. ऐसे में वे सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे पदाधिकारी जो मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं इन पर सरकार कार्रवाई करे और बर्खास्त करे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से और मुख्य सचिव से अनुरोध करते हैं कि अविलंब कार्रवाई करे नहीं तो आगे हमलोग भी निर्णय लेंगे कि क्या हमलोगों को भी सड़क पर उतरना होगा.