VIRAL PHOTO : महिला IAS ने सांसद को लगाया ऐसे गले .. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

VIRAL PHOTO: Female IAS hugged the MP like this.. photo viral on social media
नई दिल्ली। महिला IAS अधिकारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल हो रहे तस्वीर में IAS अफसर एक नवनिर्वाचित सांसद को गले लगाती हुई दिख रहीं हैं. फोटो के वायरल होने के बाद तमाम यूजर्स, महिला IAS अफसर की खूब तारीफ कर रहे हैं।
वहीं एक महिला यूजर ने उनके फोटो पर कमेंट कर अपनी स्वतंत्रता की घोषणा बताया है. भारतीय समाज में अधिकांश लोग ऐसे हैं जो महिला को किसी गैर पुरुष को गले लगाते देख तरह-तरह की बातें बनाते हैं और उसके बारे में गलत सोचते हैं. हालांकि, किसी के ऊपर लांक्षन लगाने से पहले सोचना चाहिए.
इस बीच केरल की एक महिला IAS अफसर ने ऐसे लोगों की चिंता न करते हुए नवनिर्वाचित सांसद को न सिर्फ गले लगाकर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो पर तमाम यूजर्स अपनी राय दे रहे हैं और महिला अफसर की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि न समाज की चिंता है न आपत्तिजनक कमेंट का डर है, IAS अफसर ने तो दिल जीत लिया.
इस महिला आईएएस अफसर का नाम दिव्या एस, अय्यर है जिसकी पोस्ट की सभी सराहना कर रहे हैं. एक महिला ने तो इसे संवत्रता बताया है. इसके अलावा बुद्धिजीवियों ने भी स्नेह और सम्मान की इस खुली अभिव्यक्ति की सराहना की है. हालांकि, हमारे समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस तरह के कदम के खिलाफ रहते हैं.
कौन हैं IAS अफसर दिव्या एस.अय्यर –
केरल के तिरुवनंतपुरम से हैं. उनका जन्म 16 अक्टूबर 1984 को हुआ था. वह शेषा अय्यर की बड़ी बेटी हैं, जो एक सेवानिवृत्त भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन कर्मचारी हैं. उन्होंने क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर से मेडिकल की डिग्री हासिल की. अय्यर सिविल सेवा करियर शुरू करने से पहले एक डॉक्टर थीं. वह 2014 में आईएएस में शामिल हुईं और त्रिवेंद्रम की उप-कलेक्टर बनने से पहले कोट्टायम में सहायक कलेक्टर थीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो –
आपको बता दें कि, दिव्या ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर तब शेयर किया जब सांसद राधाकृष्णन ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इस फोटो को एक ही दिन में 10 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिले थे. फिर बाद में इस तस्वीर को दूसरे सोशल मीडिया पर तब शेयर किया जब वह पथानामथिट्टा के जिला कलेक्टर का पद छोड़ी. इस तस्वीर के बारे में दिव्या ने कहा कि, ‘वह तस्वीर उनके प्रति मेरे सम्मान को व्यक्त करने के लिए है. ऐसा सम्मान जो केवल कुछ लोगों के लिए ही महसूस किया जाता है।
सांसद भी किए IAS दिव्या की तारीफ –
राधाकृष्णन ने भी IAS अफसर दिव्याएस अय्यर के प्रति सम्मान व्यक्त किया है. उन्होंने दिव्या को एक मेहनती और ईमानदार महिला बताते हुए कहा कि, जब वह कलेक्टर थी तो वो और मंत्री पथानामथिट्टा के आदिवासी गांवों में जाकर लोगों की परेशानी को समझी और उसे दूर करने में मदद की. सांसद ने आगे कहा कि, अय्यर ने आदिवासी लोगों की छोटी से छोटी समस्या को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास किया.