लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़क गई है। अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे देश में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों न लाहौर में गवर्नर हाउस जलाया, रावलपिंडी आर्मी हेडक्वार्टर में तोडफ़ोड़ की। पाकिस्तान के बाहर भी कई जगहों पर समर्थक प्रदर्शन करते हुए इमरान के रिहाई की मांग कर रहे हैं।