Breaking jashpur पूजा के दौरान हिंसा ,2 पक्षो में बीच खूनी संघर्ष ,तीर और टांगी से हमला ,पढिये पूरी खबर ,जानिए पूरा मामला
जशपुर मुनादी।। खबर जशपुर जिले के बग़ीचा थाना से आ रही है, जहां दो पक्षों के बीच खेतवाही पूजा के नाम पर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ, जहाँ एक परिवार के लोग एक वृद्ध के हाथ को टंगिया से कुंच दिए, तो दूसरा परिवार घर मे रखे तीर धनुष निकालकर हाथ से ही तीर को दूसरे पक्ष को भोंक दिया।
घटना के संबंध में जो जानकारी मिल रही है उस अनुसार पूरी घटना ग्राम सरडीह का है, जो होली के शाम 18 मार्च को घटा है। जहां दो परिवार इस बात पर उलझ गए कि होली के दिन होने वाली उनकी पारंपरिक खेतवाही पूजा में साथ नही देने की बात को लेकर घर मे घुसकर वृद्ध के हाथ को टंगिया से कुंच दिया।
जिस पर विवाद बढ़ा तो दूसरे परिवार के लोगों ने भी तीर निकालकर दूसरे पक्ष में घुसेड़ दिया, जिससे तीर कमर के नीचे में घुस गया। जहां दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं अब दोनों घायलों की स्थिति भी सामान्य बताई जा रही है।
थाना प्रभारी एसआर भगत ने एक पक्ष का एमएलसी रिपोर्ट प्रतीक्षारत है, वहीं दोनों पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।