
मुन्ना पांडे/ लखनपुर। जंप क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा में गोबर गैस प्लांट पूर्व में लगाया गया था । अज्ञात लोगों के द्वारा रात के अंधेरे का फायदा उठाकर टंकी को काट दिया गया । जिससे टंकी क्षति ग्रस्त हो चुका हैं इस संबंध में सुरेश शुक्ला,विनय कुमार शुक्ला, बैरागी सिंह, श्याम नारायण सिंह बीरबल सिंह जानकारी देते हुए बताया कि
ग्राम पंचायत पुहपुटरा में गोबर गैस प्लांट दो से तीन वर्ष पहले बनना था परन्तु शासन की उदासीन रवैया के कारण सिर्फ गढा खोद कर एवं गोबर गैस प्लांट पार्ट को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया था। लिहाजा गोबर गैस प्लांट को बनवाने प्रशासन स्तर से सम्बंधित विभाग को ध्यान नही रहा। इसको लेकर कुछ समाचार पत्रों ने प्रमुखता से ख़बर प्रकाशित किये थे। जिसे संज्ञान में लेते हुए
दुसरे जगह गढा खोदवाकर गोबर गैस प्लांट लगाया गया , 6-8 माह तक मोहल्ले में दस बारह घरों में गोबर गैस इंधन का इस्तेमाल किया जाता रहा। परन्तु गोबर गैस प्लांट लगने से पहले जो गड्ढा खोदकर तैयार किया गया था उस गड्ढे को आज तक नही पाटा गया है जिससे बरसात के मौसम में उस गड्ढे में पानी भर जाता है। काफी बड़ा गढा होने कारण एक अनदेखे सम्भावित दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। काबिले गौर है कि ठीक इसके बगल से आदर्श गोढान जाने का रास्ता गुजरता है पढने वाले बच्चे स्कूल विद्यालय इसी रास्ते से आना जाना करते हैं। इस भयावहता को देखते हुए ग्राम
सचीव-सुकला राम एव सरपंच प्रतिनिधि रामबीर सिंह का कहना है कि इससे पहले कोई गंभीर हादसा हो पहले पहल FIR करवाते हैं बाद इसके आगे की कार्यवाही स्वत होगी।
इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जंप
लखनपुर अजय सिंह से जिरह करने पर उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे आप से जानकारी मिल रही । गोबर गैस प्लांट गढ्ढा मेरे संज्ञान में नहीं था। थाना में रिपोर्ट दर्ज कराके रिपेयरिंग कराते हैं। साथ ही गोबर गैस प्लांट जहा लगा है सुरक्षा के दृष्टि से चारो तरफ ईट के दिवाल निर्माण कराके घेराबंदी करा देते हैं। जिससे गोबर गैस प्लांट सुरक्षित रहेगा।