VIDEOCON – ICICI CASE : पूर्व सीईओ चंदा कोचर, पति दीपक को 3 दिन की सीबीआई हिरास्त !

VIDEOCON – ICICI CASE: CBI custody of former CEO Chanda Kochhar, husband Deepak for 3 days!
नई दिल्ली. आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को अदालत ने तीन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है. वीडियोकॉन-आईसीआईसीआई बैंक धोखाधड़ी के इस केस सीबीआई ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीबाआई ने अदालत से दोनों आरोपियों की तीन दिन की कस्टडी मांगी थी.