chhattisagrhTrending Now

VIDEO : हॉस्टल की समस्यायों से परेशान छात्रों ने सड़क पर उतर किया धरना, प्रदर्शन खत्म कराने गई तहसीदलदार बच्चियों को देने लगी जेल में डालने की धमकी

VIDEO : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पचपेड़ी स्थित 100 बिस्तर हॉस्टल और स्कूल की समस्याओं से परेशान छात्रों ने सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन की। जिससे आधे घंटे तक जाम लग गया। इस बीच हॉस्टल की अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें खराब और एक्सपायरी नाश्ता दिया जाता है. वहीं छात्राओं के प्रदर्शन की जानकारी जब तहसीलदार माया अंचल लहरे को मिली तो वह छात्राओं को समझाइश देने पहुंची. इस दौरान उन्होंने छात्राओं को जेल भेजने की धमकी दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। तहसीलदार ने कहा, “अगर एक बार लिखकर दूंगी तो सभी जेल चली जाओगी.” वहीं मौजूद पुलिसकर्मी भी बच्चियों को धमकाता दिखा.

छात्रावास की अधीक्षिका संगीता टंडन ने छात्राओं के लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा, “मैं 24 घंटे ड्यूटी पर रहती हूं और केवल रविवार को ही अपने परिवार से मिलने गई थी, लेकिन उसी दिन शाम तक वापस आ गई थी.” सब्जी कटवाने और चावल चुनवाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह काम उन्हें सिखाने के लिए करवाया जाता है.

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: