VIDEO: Rahul Gandhi traveling in local bus, many pictures surfaced..
कर्नाटक। बेंगलुरु में राहुल गांधी ने लोकल बस में सफर किया। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा का वादा किया है. चुनाव प्रचार के दौरान राहुल और प्रियंका गांधी ने भाजपा पर कई बार निशाना साधा। कांग्रेस पार्टी स्थानीय मुद्दों को उठाकर लगातर भाजपा पर तंज कस रही है।
Shri @RahulGandhi hops on to a BMTC bus & interacts with women passengers to understand their vision for Karnataka.
They candidly discuss topics including the rising price of essentials, Gruhalakshmi scheme and the Congress' guarantee of free travel for women in BMTC and KSRTC… pic.twitter.com/wqXySTY6Qw
— Congress (@INCIndia) May 8, 2023
जब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक के हुबली में जनसभा को संबोधित कर रही थी तो उस दौरान भी सोनिया ने बीजेपी पर बयानों की बारिश की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग कड़ी मेहनत कर रहे है और अपने जीवन को जी रहे हैं। इन्हें किसी के आशीवार्द की जरूरत नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर जवाब देते हुए सोनिया ने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सत्ता नहीं आई तो पीएम मोदी का आशीवार्द नहीं मिलेगा।
Shri @RahulGandhi stops for a cup of coffee and speaks to a group of college students and working women on Cunningham road, Bengaluru.
Congress' 'Five Guarantees' have won the trust of every Kannadiga! pic.twitter.com/EHtDSozJLI
— Congress (@INCIndia) May 8, 2023
बता दें कि कर्नाटक चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस समेत सभी दल वोटर्स को लुभाने की आखिरी कोशिश करेंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग है. कुल 224 सीटों पर मतदान होगा. जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे.