Trending Nowशहर एवं राज्य

VIDEO : लोकल बस में सफर करते राहुल गांधी, सामने आई कई तस्वीर ..

VIDEO: Rahul Gandhi traveling in local bus, many pictures surfaced..

कर्नाटक। बेंगलुरु में राहुल गांधी ने लोकल बस में सफर किया। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा का वादा किया है. चुनाव प्रचार के दौरान राहुल और प्रियंका गांधी ने भाजपा पर कई बार निशाना साधा। कांग्रेस पार्टी स्थानीय मुद्दों को उठाकर लगातर भाजपा पर तंज कस रही है।

जब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक के हुबली में जनसभा को संबोधित कर रही थी तो उस दौरान भी सोनिया ने बीजेपी पर बयानों की बारिश की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग कड़ी मेहनत कर रहे है और अपने जीवन को जी रहे हैं। इन्हें किसी के आशीवार्द की जरूरत नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर जवाब देते हुए सोनिया ने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सत्ता नहीं आई तो पीएम मोदी का आशीवार्द नहीं मिलेगा।

बता दें कि कर्नाटक चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस समेत सभी दल वोटर्स को लुभाने की आखिरी कोशिश करेंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग है. कुल 224 सीटों पर मतदान होगा. जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: