रतलाम : ताल थाना क्षेत्र के ग्राम मनुनिया में स्थित मनुनिया महादेव मंदिर में हुई चोरी के आरोपितों की गिरफ्तारी छह दिन बाद भी नहीं होने से लोगों में रोष है। वारदात के विरोध में रविवार को व्यापारियों के आव्हान पर ताल नगर पूरी तरह बंद रहा। उल्लेखनीय है कि 19 व 20 सितंबर की दरमियानी रात चोर ताला तोड़कर मंदिर में घुसे थे। वे भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के पास लगी चांदी की जलाधारी व चांदी का नाग चुराकर ले गए थे।
सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश चोर कैद हुए हैं, लेकिन उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। व्यापारियों, मंदिर समिति सदस्यों आदि ने कहा कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। उधर, पाटीदार समाज ने आलोट में एसडीएम मनीषा वास्कले को ज्ञापन सौंपकर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी करने वाले बदमाशों के फुटेज के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ कर उसे एडिट कर दिया है। यह बात पुलिस को संज्ञान में भी आई है। ताल थाना प्रभारी नागेश यादव ने नागरिकों से अपील की है कि जैसा वीडियो है, वैसा ही पोस्ट करें। एडिट कर उससे छेड़ाछाड़ न करें। इससे भ्रम पैदा होगा। पुलिस टीमें चोरों की तलाश कर रही है। जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।