VIDEO: CRPF जवानों ने किया कमाल, 3 किलोमीटल तक बीमार महिला को कंधे पर लेकर एंबुलेंस तक पहुंचाया
VIDEO : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने कमाल किया . पेंटापाड़ की बीमार आदिवासी महिला को तीन किलोमीटर तक कंधे पर लेकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार कमांडेंट प्रेमजीत कुमार व द्वितीय कमान अधिकारी अमृतेश कुमार के निर्देश पर जवान गश्त पर निकले थे. इस दौरान पेंटापाड़ गांव में बीमार महिला मिली. बारिश और खराब सड़क के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई. इसके चलते असिस्टेंट कमांडेंट मृण्मय बनर्जी और जवानों ने कंधे पर लेकर महिला को एंबुलेंस तक लाया. फिर उसे अस्पताल भेजा गया.