Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR VIDEO BREAKING : तेज रफ्तार वाहन का कहर, कैफे में जा घुसी, देखें भयानक वीडियो ..

RAIPUR VIDEO BREAKING: Speeding vehicle wreaks havoc, rams into cafe, watch horrifying video..

रायपुर। राजधानी रायपुर के टैगोर नगर में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया। तेज रफ्तार इको स्पोर्ट्स वाहन ने एक्टिवा को मारकर कैफे में घुस गई। इस दौरान मौके पर मौजूद कई लोग बाल-बाल बचे।

 

हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें वाहन की तेज रफ्तार और लोगों की बचाव की कोशिश देखी जा सकती है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है और पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

हादसे के कारणों का पता लगाने और आरोपी की पहचान करने के लिए पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस हादसे से लोगों में दहशत फैल गई है और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: