Trending Nowशहर एवं राज्य

VIDEO BREAKING : पीएम मोदी ने कोलकाता में देश की पहली अंडर वॉटर मेट्रो टनल का उद्घाटन

VIDEO BREAKING: PM Modi inaugurates the country’s first underwater metro tunnel in Kolkata

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन किया। इस सुरंग का निर्माण कोलकाता की हुगली नदी के नीचे किया गया है। इसके माध्यम से हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच की दूरी तय की जाएगी।

पीएम मोदी मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो अंडरवाटर सुरंग से गुजरेगी। इस तरह भारत भी इंग्लैंड और फ्रांस जैसे देशों की लिस्ट में आ जाएगा, जहां पानी के नीचे मेट्रो चलती है। लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस कार्यक्रम को बहुत अहम माना जा रहा है।

इसका उद्देश्य ऐतिहासिक शहर कोलकाता में यातायात की भीड़ को कम करना है। इस शहर का इतिहास 300 साल पुराना है और यहां वाहन प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है।

4.8 किलोमीटर लंबी हावड़ा मैदान- एस्प्लेनेड मेट्रो खंड देश की पहली ऐसी मेट्रो परियोजना हैं, जिसमें हुगली नदी के नीचे दो सुरंगे (टनल) तैयार की गई है। नदी के नीचे से मेट्रो दौड़ेगी। परिचालन शुरू होने के बाद हावड़ा देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन भी बन जाएगा।

Share This: