रायगढ़। कोतरा रोड थाने में विधायक पुत्र के द्वारा पुलिसकर्मी और ट्रक ड्राइवर से की गई मारपीट की घटना को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में आवश्यक बैठक आहूत की गई। यहां भाजपाइयों ने उक्त घटना के प्रति पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट नजर आए। उनके अनुसार इस तरह की घटना को लेकर किसी भी व्यक्ति पर निष्पक्ष और कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। हाल की कुछ घटनाओं को देखने से प्रतीत हिता है कि विधायक पुत्र रितिक नायक शहर की शांत आबोहवा और क़ानून व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। शुक्रवार की रात घटी घटना जीवंत प्रमाण है। अतः समय रहते उचित कार्यवाही करना बेहद जरूरी है।इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय से पैदल चलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां एसपी साहब से मिलकर उचित कार्यवाही की मांग की।मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा नेता राठिया ने कहा कि चूंकि विधायक पुत्र और साथियों ने आदिवासी पुलिस जवान से थाने में घुसकर मारपीट की है। अतः दर्ज अपराध में आदिवासी प्रताड़ना की धारा भी जोड़ी जाएं। हालांकि राठिया ने यह भी बताया कि प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक गंभीर नजर आए है। उन्होंने उचित कार्यवाही को लेकर आश्वस्त किया है। उनके बताये अनुसार दो की गिरफ्तारी हो चुकी है शेष भी जल्द पकड़े जाएंगे।