BJP POLITICAL STRATEGY : देश को जल्द मिलेगा नया उपराष्ट्रपति! BJP खुद के कद्दावर नेता को बनाएगी उम्मीदवार

BJP POLITICAL STRATEGY : The country will soon get a new Vice President! BJP will make its own strong leader the candidate
नई दिल्ली, 24 जुलाई 2025। जगदीप धनखड़ के अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद अब राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद अब देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, इस पर चर्चा जोरों पर है।
बीजेपी ने नए उपराष्ट्रपति की तलाश शुरू कर दी है और पार्टी इस बार अपने ही मजबूत कैडर से किसी वरिष्ठ नेता को यह जिम्मेदारी देने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि पार्टी गठबंधन की जगह खुद के किसी दमदार और विचारधारा से जुड़े व्यक्ति को उपराष्ट्रपति बनाना चाहती है।
रामनाथ ठाकुर के नाम की अटकलें निराधार
जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के नाम की अटकलें उस समय तेज हो गईं जब पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनसे मुलाकात की। हालांकि सूत्रों ने साफ कर दिया है कि ये सिर्फ औपचारिक मुलाकात थी और उपराष्ट्रपति पद पर कोई चर्चा नहीं हुई।
BJP खुद का उम्मीदवार देगी
धनखड़ की तरह ही बीजेपी इस बार भी संगठन के किसी अनुभवी या राज्यपाल रहे किसी नेता को नामित कर सकती है। पार्टी नेताओं के अनुसार, उम्मीदवार ऐसा होगा जिसकी छवि निर्विवाद हो और जो वेंकैया नायडू जैसे व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व कर सके।
फिलहाल राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश करेंगे संचालन
संविधान में उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में किसी अन्य को कार्यभार सौंपने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में फिलहाल राज्यसभा की कार्यवाही की जिम्मेदारी उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह संभालेंगे।