Trending Nowशहर एवं राज्य

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

रायपुर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके स्वस्थ, दीर्घायु जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीएम भूपेश बघेल आज 61 वर्ष के हो गए। इस खास मौके पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सुबह-सुबह ट्वीट कर बधाई दी। स्वयं सीएम ने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में उनकी पत्नी उन्हें तिलक कर रही हैं और मुंह मीठा कर रही है। एक अन्य तस्वीर में परिवार की बेटियां माता-पिता की आरती कर रही हैं। सीएम बघेल ने अपने नातियों के साथ केक भी काटा। सीएम ने एक भावुक मैसेज भी लिखा है कि जीवन की यात्रा चलती रहती है। इसमें परिवार स्थाई हमसफर होता है, जिसका संबल आजीवन मिलता है। आज एक पड़ाव और पार हो रहा है।

Share This: