VICE PRESIDENT ELECTION : उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी …

VICE PRESIDENT ELECTION : Notification for Vice Presidential election issued…
नई दिल्ली, 7 अगस्त 2025. भारत निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर 2025 को चुनाव कराने की घोषणा की है। इसके साथ ही चुनावी अधिसूचना जारी कर दी गई है और नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के चलते कराना आवश्यक हो गया है। उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था, लेकिन उन्होंने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपना पद छोड़ दिया था।
चुनाव कार्यक्रम – उपराष्ट्रपति पद (2025)
चरण तिथि
अधिसूचना जारी – 7 अगस्त 2025
नामांकन की अंतिम तिथि – 21 अगस्त 2025
नामांकन पत्रों की जांच – 22 अगस्त 2025
नाम वापसी की अंतिम तिथि – 25 अगस्त 2025
मतदान और मतगणना – 9 सितंबर 2025
चुनाव प्रक्रिया कैसे होती है?
उपराष्ट्रपति का चुनाव एक विशेष निर्वाचक मंडल (Electoral College) द्वारा किया जाता है।
इसमें लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित और नामित सदस्य शामिल होते हैं।
राज्य विधानसभाओं के सदस्य इस चुनाव में भाग नहीं लेते।
मतदान गुप्त और वरीयता आधारित प्रणाली (Single Transferable Vote) से होता है।
उम्मीदवार को जीतने के लिए मतदाताओं की प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित कोटा पूरा करना होता है।
धनखड़ के इस्तीफे के कारण और प्रभाव
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने राजनीतिक हलकों में नए कयासों को जन्म दिया है।
हालांकि, इस्तीफे का औपचारिक कारण स्वास्थ्य बताया गया, लेकिन कई राजनीतिक विश्लेषक इसे संवैधानिक टकरावों और राज्यसभा की तीखी बहसों से जोड़ रहे हैं।
धनखड़ के कार्यकाल के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच कई बार तनातनी देखी गई, विशेषकर राज्यसभा की कार्यवाही और विधायी प्रक्रियाओं को लेकर।
क्या होगा आगे?
यह 17वां उपराष्ट्रपति चुनाव होगा।
सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवार की घोषणा जल्द कर सकते हैं।
देखना होगा कि इस बार किस चेहरे पर विपक्ष और सत्ता पक्ष का दांव लगता है।
नया उपराष्ट्रपति कार्यभार ग्रहण करते ही राज्यसभा का सभापति भी बन जाएगा।
धनखड़ के समय से पहले इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया ने राजनीतिक माहौल को फिर से गर्मा दिया है। आने वाले दिनों में नामांकन और समर्थन की घोषणाओं के साथ इस चुनावी मुकाबले की तस्वीर और स्पष्ट होगी।