Vice President Election 2025 : उपराष्ट्रपति चुनाव में पीएम मोदी ने डाला पहला वोट, कुछ देर में पहुंचेंगे राहुल-खरगे

Vice President Election 2025 : नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) के अचानक इस्तीफे के बाद आज उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Voting) का दिन है। मुकाबला एनडीए के सीपी राधाकृष्णन (NDA VP Candidate CP Radhkrishna) और विपक्ष समर्थित बी सुदर्शन रेड्डी (INDIA B Sudarshan Reddy) के बीच है।
इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य गुप्त मतदान प्रणाली के तहत सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान (Vice President Election 2025 LIVE Polls) करेंगे।
उपराष्ट्रपति चुनाव में कोई आश्चर्यजनक परिणाम आने की उम्मीद नहीं है क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास संख्याबल उसके पक्ष में है। हालांकि, इंडिया ब्लॉक कई अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर, एनडीए उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। विपक्ष को उम्मीद क्रॉस वोटिंग पर है। बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले मतदान किया।