LOK SABHA HUNGAMA : लोकसभा में हंगामे के बीच VB-G RAM G बिल पास, विपक्ष ने फाड़ी प्रतियां

Date:

LOK SABHA HUNGAMA : VB-G RAM G Bill passed amid uproar in Lok Sabha, opposition tears copies

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को जबरदस्त हंगामे के बीच VB-G RAM G बिल पास हो गया। बिल के विरोध में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की, कागज फाड़े और स्पीकर की कुर्सी की ओर बिल की प्रतियां फेंक दीं। सदन में माहौल काफी गर्म रहा।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “दूसरों की बात न सुनना भी एक तरह की हिंसा है। हम बापू के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं और वही हमारी प्रेरणा हैं।” उन्होंने कहा कि भाजपा की पंचनिष्ठा में गांधी जी के सामाजिक और आर्थिक दर्शन को शामिल किया गया है।

शिवराज सिंह ने मनरेगा को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि शुरुआत में इस योजना के नाम में महात्मा गांधी का नाम नहीं था। “2009 के चुनाव आए, तब वोट की राजनीति के चलते गांधी जी का नाम जोड़ा गया,” उन्होंने कहा।

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “सरकार जब चाहती है योजनाओं के नाम बदल देती है।” प्रियंका गांधी ने गांधी-नेहरू परिवार के नाम से जुड़ी कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।

हंगामे के बीच सरकार ने VB-G RAM G योजना का बचाव किया। विधेयक में कहा गया है कि यह योजना ‘विकसित भारत 2027’ के राष्ट्रीय विजन के तहत ग्रामीण विकास का नया ढांचा तैयार करेगी। इसमें ग्रामीणों को 125 दिन रोजगार देने का प्रस्ताव रखा गया है।

भारी शोर-शराबे और विरोध के बावजूद आखिरकार सदन ने बिल को मंजूरी दे दी, लेकिन मनरेगा के नाम और उद्देश्य को लेकर सियासी टकराव अब और तेज होने के आसार हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...