Trending Nowशहर एवं राज्य

जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति के बैठक में उठे विभिन्न मुद्दे

 

कृषि विभाग के सभापति अंजू बघेल ने विभिन्न भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के खिलाफ मुद्दा उठाया व जांच के लिए प्रस्ताव पारित किया गया

नवागढ़ /संजय महिलांग/ जिला पंचायत समान्य सभा कृषि स्थायी समिति की बैठक रखी गई जिसमें विभिन्न मुद्दे जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल के द्वारा य़ह मुद्दा उठाया गया कि चेम्स योजना अंतर्गत जिले में ट्रैक्टर वितरण किया जा रहा है जो कि नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के साथ घोर अन्याय हैं 74 में एक भी ट्रैक्टर नवागढ़ विधानसभा में नहीं दिया जाना दुर्भाग्य जनक है जिस पर जिला सभापति ने आपत्ति दर्ज कराई और उच्च स्तरीय जांच के लिए समिति में प्रस्ताव पारित किया गया वहीं बैठक में सहकारिता विभाग के अनुपस्थिति अधिकारियों पर भी सदस्यों ने आपत्ति दर्ज करायी वर्मी कंपोस्ट खरीदी-बिक्री,गोबर खरीदी,साख समितियों में दबाव पूर्वक अतिरिक्त कर्मचारियों को रखने आदि की जानकारी लगातार बैठकों में नहीं दिया जा रहा जिसकी संपूर्ण जांच हेतु प्रस्ताव पारित किया गया पशुपालन विभाग के कार्यों की जांच का प्रस्ताव पारित किया गया,मंडी बोर्ड के द्वारा विकास कार्यो मे चल रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग साजा के जिला पंचायत सदस्य गोवेन्द्र पटेल लगातार कर रहे हैं मगर मंडी बोर्ड के जिम्मेदार अधिकारी बैठक में नदारद रहते हैं जिसके कारण विभागीय जांच का प्रस्ताव पारित किया गया अभी हाल ही में तूफान और बारिश होने के कारण किसानों के फसल की बहुत क्षति पहुंची है जिसका जल्द से जल्द जांच कर उचित मुआवजा दिलवाने का प्रस्ताव पारित किया गया जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में भी जानकारी लिया गया और छुटे हुए किसानों को भी लाभ दिलाने के लिए ई.केवा.ई.सी जल्द करवाने कहां गया जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी वर्मा ने उद्यानिकी विभाग द्वारा चल रहे योजनाओं के मनमानी पर सवाल उठाया और एक क्षेत्र विशेष में हितग्राहियों को लाभ दिलाने की बात कही और समानता के साथ जिले के सभी विकासखंड में बिना भेदभाव योजनाओं को जारी करने कहा
भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बनाए गए स्टापडेम और अन्य कार्यों की भौतिक सत्यापन करने का प्रस्ताव किया गया बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल,जिला पंचायत सदस्य गोवेंद गुड्डा पटेल,जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी वर्मा एवं उपसंचालन डडसेना सहित अधिकारीगण व अन्य उपस्थित रहें

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: