Trending Nowशहर एवं राज्य

UTTARKASHI TUNNEL ACCIDENT : सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए काम जारी ..

UTTARKASHI TUNNEL ACCIDENT: Work continues to rescue 40 laborers trapped in the tunnel..

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन एक सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए ​ज़रूरी कई अन्य मशीनें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी एक वीडियो में मशीनों को देखा जा सकता है.

पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि सुरंग के अंदर से मजदूरों को निकालने के लिए क्षैतिज ड्रिलिंग करने की ख़ातिर बरमा मशीन के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है.

यह भी बताया गया है कि घटनास्थल पर बड़े आकार की कई पाइपों को मंगाया गया है, जिनके सहारे मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा.

इस बीच जनसंपर्क अधिकारी जीएल नाथ ने स्थानीय नेताओं और अन्य लोगों से घटनास्थल पर न पहुंचने की अपील की है.

उनके अनुसार, लोगों के घटनास्थल पर पहुंचने से राहत और बचाव कार्य करने में परेशानी हो रही है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि सुरंग में फंसे मजदूरों को बचा लिया जाएगा.

यह सुरंग उत्तरकाशी जिले में सिल्कयारा और डांडलगांव को जोड़ने के लिए बनाई जा रही है.

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: