US INDIA RELATIONS : ट्रंप के बयान पर मोदी का जवाब

Date:

US INDIA RELATIONS : Modi’s reply to Trump’s statement

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने कहा कि वे ट्रंप की भावनाओं का सम्मान करते हैं और भारत-अमेरिका के रिश्तों पर उनके सकारात्मक आकलन की सराहना करते हैं।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा – भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विकरणनीतिक साझेदारी है।

दरअसल, ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि भारत और अमेरिका के संबंध बेहद स्पेशल हैं और मौजूदा तनाव के बावजूद पीएम मोदी उनके दोस्त बने रहेंगे। हालांकि उन्होंने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने और टैरिफ को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई थी।

ट्रंप ने कहा था – मोदी मुझे पसंद हैं, लेकिन वह फिलहाल जो कर रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत पर 50% तक टैरिफ लगाया गया है और मौजूदा समय में दोनों देशों के रिश्ते बीते दो दशकों के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं।

ट्रंप ने पहले यह भी दावा किया था कि भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया गया है और इसके साथ ही उन्होंने मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग की तस्वीर पोस्ट की थी।

फिलहाल पीएम मोदी के इस बयान को भारत-अमेरिका के बीच बिगड़ते रिश्तों को संतुलित करने की कोशिश माना जा रहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...