URVASHI RAUTELA : पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम से मिलने आस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला ?, सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार ..

URVASHI RAUTELA: Urvashi Rautela reached Australia to meet Pakistani cricketer Naseem?, expressed love on social media ..
डेस्क। अपने बयान और सोशल मीडिया पोस्ट से खबर की सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, उन्होंने कुछ तस्वीरें अपने फेसबुक पर शेयर की है। इसके साथ ही एक कैप्शन भी दिया है, जिसे लेकर लोग तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने अपने दिल को फॉलो किया और यह मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया।’ अब उनके इस पोस्ट पर नेटिजंस कमेंट कर उनका नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़ रहे हैं।
उर्वशी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘नसीम शाह ऑस्ट्रेलिया में आपका इंतजार कर रहे हैं।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘नसीम शाह तुमसे प्यार नहीं करता।’ एक अन्य यूजर ने उर्वशी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘वह नसीम को डिस्टर्व करने वाली है। चिंता मत करो वह पंत को परेशान नहीं करती है।’ किसी ने तो उनके लिए गाना लिखते हुए लिखा, ‘सात समंदर पार में तेरे पीछे-पीछे आ गई।’ इससे पहले उर्वशी रौतेला ने एक और पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा, ‘इस बीच, ऑस्ट्रेलिया में और इसलिए रोमांच शुरू होता है।’
नसीम शाह और उर्वशी के बीच क्या था मामला –
बीते सिंतबर महीने में उर्वशी दुबई में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने स्टेडियम में पहुंची थीं। मैच के बाद उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह और नसीम दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे थे। हालांकि, यह वीडियो बनाया किसी फैन पेज ने था लेकिन स्टोरी पर लगाकर अभिनेत्री ट्रोल हो गई थी। बता दें कि नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिलाई थी। नसीम तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
इसके बाद वायरल वीडियो स्टोरी पर बात करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह ने कहा था, “सच कहूं तो मुझे इस बारे में कुछ पता ही नहीं है। मैं तो मैदान पर अपना गेम खेलता हूं बस, मुझे कोई आइडिया ही नहीं है। जो मैदान में आकर मैच देखते हैं, यह उनकी मेहरबानी है। जो कोई भी मुझे पसंद करता है, तो यह अच्छी बात है। अगर कोई मेरे लिए आता है, तो अच्छी बात है। मैं भी कौन सा आसमान से आया हूं और मेरे अंदर कुछ खास नहीं है, लेकिन लोग प्यार करते हैं, तो अच्छी बात है।”