Urvashi Rautela Mandir statement : मुश्किल में फंसी उर्वशी रौतेला … मंदिर पर दिए बयान पड़ा भारी, तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड डीजीपी को भेजा ज्ञापन

Urvashi Rautela Mandir statement :बदरीनाथ धाम के निकट उर्वशी मंदिर को अपने नाम का बताए जाने वाले बयान पर फिल्म अभिनेत्री का उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महापंचायत और ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति ने विरोध किया है। दोनों समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को ज्ञापन भेजकर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला व युट्यूब साइट पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी
Urvashi Rautela Mandir statement : उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता प्रशांत डिमरी ने कहा कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के इस बयान से सनातन धर्म और मां उर्वशी देवी में आस्था रखने वालों की भावना आहत हुई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी है।
ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति बदरीनाथ धाम के केंद्रीय अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि कि उर्वशी रौतेला और जिस साइट यह प्रसारण हुआ कार्रवाई की जाए। वहीं उन्होंने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को इस मामले का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। प्रतिनिधिमंडल में उमेश सती, मीडिया प्रभारी रजनीकांत सेमवाल, सुरेश हटवाल, मनीष कोठियाल आदि मौजूद रहे।
उर्वशी रौतेला पर कार्रवाई की मांग
Urvashi Rautela Mandir statement : गोपेश्वर: श्री बदरीनाथ धाम में उर्वशी मंदिर को लेकर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद लोगों में खासा आक्रोश है। गोपेश्वर थाने में स्थानीय लोगों अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के विरुद्ध रिपोट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Urvashi Rautela Mandir statement : गोपेश्वर थाने में कि गई शिकायत में बताया कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला द्वारा बदरीनाथ में स्थित उर्वशी मंदिर के ऊपर यह बयान दिया गया कि बदरीनाथ मंदिर में मेरे नाम का उर्वशी मंदिर है और यह मेरे ऊपर बना है, जिससे करोड़ों हिन्दू श्रद्धालुओं की धर्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उर्वशी रौतेला द्वारा इस प्रकार का अनर्गल एवं भ्रामक दावा करना न केवल असत्य है, बल्कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता को ठेस पहुंचाने का कार्य भी है। यह बयान सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से व्यापक रूप से प्रसारित हुआ है, जिससे जनता में खासा आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने शीघ्र अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।