नगरीय प्रशासन संचालक और निगम आयुक्त ने इंदिरावती कालोनी का किया निरीक्षण, 116 परिवार PMAY के पक्के मकानों में किये जायेंगे व्यवस्थापित
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 3 क्षेत्र के तहत आने वाले दुर्गा नगर इंदिरावती कालोनी बस्ती क्षेत्र के 116 परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के पक्के एवं रिक्त मकानों में शीघ्र व्यवस्थापित किये जायेंगे । उक्त स्थल पर हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन जनहित में जनसुविधा हेतु राज्य शासन की लोकहितैषी मंषा के अनुरूप किया जाना शासन के निर्देषानुसार शीघ्र प्रस्तावित है। राज्य नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग एवं हाउसिंग बोर्ड संचालक श्री कंुदन कुमार एवं रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने दुर्गा नगर बस्ती पहुंचकर हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट के स्थल का निरीक्षण किया।
नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग और हाउसिंग बोर्ड संचालक श्री कुंदन कुमार एवं नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने दुर्गा नगर इंदिरावती कालोनी बस्ती में प्रस्तावित हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट का निरीक्षण जोन 3 जोन कमिष्नर सुश्री प्रिती सिंह , कार्यपालन अभियंता श्री राजेष राठौर, उपअभियंता श्री नरेष साहू, जोन 3 के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया एवं सर्वे के अनुसार संबंधित 116 चिन्हित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के रिक्त पक्के मकानों में व्यवस्थापित किये जाने का कार्य 15 जून के पूर्व करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये, ताकि व्यवस्थापित परिवारों को मानसून में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना होने पाये।
इस संबंध में नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग एवं हाउसिंग बोर्ड संचालक और नगर निगम आयुक्त को जोन अधिकारियों ने बताया कि संबंधित 116 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित पक्के नये मकानों में व्यवस्थापित किया जाना प्रस्तावित है। नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग और हाउसिंग बोर्ड संचालक और नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट का शीघ्र क्रियान्वयन राज्य शासन के निर्देषानुसार करवाने संबंधित क्षेत्र के 116 चिन्हित परिवारों को व्यवस्थापित किये जाने की कार्यवाही लोकसभा निर्वाचन की आदर्ष आचरण संहिता समाप्त होने के पष्चात मानसून पूर्व सुनिष्चित करवाने के निर्देष दिये है।