Trending Nowदेश दुनिया

यूपीएससी परिणाम: डीजी के बेटे ने हासिल किया 51वां रैंक

नई दिल्ली । यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है और इसमें शुरुआती तीन टॉपर लड़कियाँ रही हैं। परीक्षा में पहला स्थान श्रुति शर्मा, दूसरा अंकिता अग्रवाल और तीसरा गामिनि सिंगला को मिला है। प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला की पुत्री श्रद्धा शुक्ला 45वें, और डीजी जेल संजय पिल्ले, और अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले के पुत्र अक्षय पिल्ले 51वें रैंक पर रहें। इसी तरह आईएएस उमेश अग्रवाल के बेटे अभिषेक अग्रवाल को 245वां रैंक मिला है। खास बात यह है कि अभिषेक पहले से आईएफएस हैं।आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर देखा जा सकता है। इस बार कुल 685 अभ्यर्थियों ने ये परीक्षा पास की है। डीजी संजय पिल्ले ने बताया कि अक्षय ने 12वीं तक की पढ़ाई राजकुमार कॉलेज से की है। इसके बाद एनआईटी रायपुर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। उन्होंने घर पर ही रहकर यूपीएससी की तैयारी की है। किसी तरह की कोचिंग भी नहीं की, और सफलता हासिल की।

Share This: