Trending Nowशहर एवं राज्य

रेडी टू इट का काम महिला सहायता समूहों से लेकर बीज निगम को देने पर सदन में हंगामा

रायपुर। विधानसभा में आज प्रश्नकाल में रेडी टू इट का काम महिला स्व सहायत समूहों से लेकर बीज विकास निगम को देने को लेकर जमकर बवाल हुआ। विधायक अजय चंद्राकर के रेडी टू इट पर प्रश्न पूछा। इसके बाद शिवरतन शर्मा ने पूरक प्रश्न किया। और इसके बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इसे छत्तीसगढ़ियां महिलाओं के साथ अन्याय बताया। इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ।

बात करते हैं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के महिला स्वसहायता समूहों की उपेक्षा की जा रही है। धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि इसमें एक हजार करोड़ का घोटाला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराना चाहिए कि किस आधार पर 20 हजार महिलाओं के हाथ से रोजी रोटी छीनने का काम राज्य सरकार कर रही है।

Share This: