UPI PAYMENT RULE : 1 जनवरी से अब UPI के जरिए नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट ! तुरंत कर लें ये जरूरी काम

UPI PAYMENT RULE: From January 1, you will no longer be able to make online payments through UPI! Do this important work immediately
नई दिल्ली। 2023 का साल बस अब खत्म होने वाला है। साइंस, टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम समेत अधिकांश क्षेत्रो के लिए यह साल बेहद खास रहा। आने वाला साल भी काफी कुछ बदलाव के साथ आएगा। सबसे पड़ा बदलाव ऑनलाइन पेमेंट में देखने को मिल सकता है। अगर आप डिजिटल पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2024 में एक बड़ा चेंज देखने को मिल सकता है।
दरअसल 1 जनवरी से नेशनल पमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) UPI पेमेंट को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। NPCI 1 जनवरी से कई सारी UPI आईडी को ब्लॉक कर देगा। NPCI उन आईडी को ब्लॉक करेगा जिनका इस्तेमाल एक साल या फिर उससे ज्यादा समय से नहीं हुआ है।
NPCI इन UPI ID को हटाएगी –
अगर आपके पास कोई ऐसा UPI ID है जिसकी आपको जरूरत है लेकिन आपने पिछले एक साल से उससे किसी भी तरह का लेन देन नहीं किया है तो आपका उस आईडी को NPCI 31 दिसंबर 2023 के बाद ब्लॉक कर देगा। यानी आप 1 जनवरी 2023 से उस UPI ID को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
अगर आप शॉपिंग करते सयम PhonePe, Google Pay, Paytm के जरिए यूपीआई पेमेंट करते हैं तो आपको लिए यह बेहद बड़ा अलर्ट है। अगर आपने अपने मोबाइल से कई सारी UPI आईडी बना रखी हैं और उन्हें इस्तेमाल नहीं करते तो सकता है कि कुछ दिन बाद आपकी UPI ID डिलीट कर दी जाए।
NPCI ने दिए दिशा निर्देश –
आपको बता दें कि लगातार ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अब यूनिफाइड इंटरफेस पेमेंट के लिए नए नियम लागू कर रही है। नए नियम को लेकर NPCI ने यूपीआई सर्विस प्रवाइडर कंपनियों और बैंकों को इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन ग्राहकों को वेरिफिकेशन भी किया जाएगा जिनके यूपीआई अकाउंट से पिछले एक साल से ज्यादा समय से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं किया गया है। 31 दिसंबर तक वेरिफिकेशन न होने पर 1 जनवरी से निष्क्रिय अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा।