Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति पर अपडेट, जानिए एक ही क्लिक में

रायपुर। देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में भी कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के कहर के बीच छत्तीसगढ़ में लगभग रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। आज प्रदेश में 3 नए मामले मिले।

आपको बता दें इन नए मामलों में से 2 दुर्ग और एक गरियाबंद से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 1 हजार 730 सैंपलों की जांच की गई थी। जिसमे से दुर्ग से 2 और गरियाबंद से एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना सक्रीय मरीजों की संख्या 7 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना को लेकर सतर्क रहने की अपील कर रहा है। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी जा रही है।

Share This: