UPCOMING LAUNCHES : Heavy competition in the SUV segment, big entry of Tata- Mahindra- Maruti…
नई दिल्ली। भारत के मिड-साइज SUV सेगमेंट में आने वाले महीनों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। टाटा मोटर्स, महिंद्रा और मारुति सुजुकी अपनी-अपनी नई SUVs लॉन्च करने जा रही हैं, जिनमें पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों तरह के इंजन विकल्प मिलने वाले हैं।
टाटा सिएरा 25 नवंबर को लॉन्च
टाटा की леген्डरी SUV सिएरा एक बार फिर भारतीय बाज़ार में वापसी कर रही है। 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली इस SUV में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप जैसा फ्यूचरिस्टिक फीचर दिया गया है। इसमें तीन इंजन विकल्प 1.5 tGDi नया पेट्रोल इंजन, 1.5 NA पेट्रोल और 1.5 टर्बो डीजल उपलब्ध होंगे। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलेंगे। इसका ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन जनवरी 2026 में लॉन्च होगा।
हैरियर और सफारी का पेट्रोल वर्जन 9 दिसंबर को आएगा
अब तक केवल डीजल इंजन में उपलब्ध टाटा हैरियर और सफारी का पेट्रोल वर्जन 9 दिसंबर को लॉन्च होगा। दोनों SUVs में 1.5-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 170hp पावर और 280Nm टॉर्क जनरेट करेगा। फीचर्स और डिजाइन पहले जैसे ही रहेंगे।
27 नवंबर को महिंद्रा की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV
महिंद्रा 27 नवंबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV-XEV 9S लॉन्च करने जा रही है। इसे XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन माना जा रहा है। इसमें 59 kWh और 79 kWh दो बैटरी पैक विकल्प मिल सकते हैं।
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV ई-विटारा
मारुति सुजुकी 2 दिसंबर 2025 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV ई-विटारा लॉन्च करेगी। इसका उत्पादन गुजरात के हंसलपुर प्लांट में शुरू हो चुका है। इसमें 49 kWh और 61 kWh दो बैटरी पैक विकल्प होंगे, जिनमें बड़ी बैटरी करीब 500 किमी रेंज देने का दावा करती है। SUV सिंगल मोटर और फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आएगी।
