Trending Nowदेश दुनिया

यूपी चुनाव: प्रियंका गांधी ने जारी किया महिला घोषणा पत्र- सरकारी नौकरियों में 40% आरक्षण का वादा

लखनऊ : कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए महिला घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बुधवार को लखनऊ में घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बताया कि महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 40 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की भी सुविधा मिलेगी.

घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकारी पदों में लगभग 9 प्रतिशत भागीदारी है, जिसे हम 40 प्रतिशत करेंगे. महिला द्वारा संचालित छोटे व्यापारों में टैक्स से छूट मिलेगी. मनरेगा में महिला को प्राथमिकता मिलेगी. दुकानों का संचालन भी महिला द्वारा किया जायेगा. वहीं, 10 + 2 में लड़कियों को स्मार्टफोन दिया जायेगा. राज्य भर में संध्या विद्यालय भी होंगे, जिससे गांव में भी लड़कियां पढ़ाई कर सकें.

प्रियंका गांधी ने महिला घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, ”मेरी आशा है कि ये पहला महिला घोषणा पत्र नहीं होगा, इससे दूसरे राजनीतिक दलों पर भी दबाव होगा कि महिलाओं की भागीदारी को सीरियसली लिया जाए.”

महिलाओं के लिए क्या-क्या?

स्नातक पास लड़की को स्कूटी मिलेगी
महिला द्वारा संचालित छोटे व्यापारों में टैक्स से छूट मिलेगी
बस में फ्री यात्रा मिलेगी
विधवा को 500 रुपये पेंशन
गरीब महिलाओं को फ्री इंटरनेट
आवासीय खेल अकादमी बनवाई जाएंगी
पुलिस बल में 25 प्रतिशत महिलाओं को नौकरी
बलात्कार जैसी शिकायत में नियमों का पालन न होने पर अधिकारी का निलंबन
हर जिले में महिलाओं के लिए मुफ्त कानूनी मदद
कोई भी बीमारी हो 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज
मासिक धर्म से संबंधित दवाओं की मुफ्त आपूर्ति होगी
हर एक सीएचसी में स्वस्थ शिक्षा केंद्र होगा, डॉक्टर भी महिला ही होंगी

प्रियंका गांधी ने इस दौरान कहा, ”शक्ति , संकल्प, करुणा, दया , साहस यह महिलाओं के गुण होते हैं, हम चाहते हैं कि ये गुण राजनीति में भी आएं. आज कल सिर्फ कागजों में महिलाओं की बात होती है, जबकि कांग्रेस पार्टी द्वारा पंचायती राज में महिलाओं को 33 परसेंट के साथ इसकी शुरुआत हुई थी. हमारे देश में महिला प्रधानमंत्री तब बनी जब उस वक्त महिलाओं की भागीदारी नहीं होती थी.”

प्रियंका ने कहा, ”यूपी में महिलाओं का बहुत शोषण होता है, यह शोषण की बात मीडिया से ही उभरी है. नौजवान महिला सहना नहीं चाहती हैं, वाह आज लड़ेंगी, उसी भावना से यह घोषणा पत्र बनाया है.”

प्रियंका ने प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान किए थे ये वादे

प्रियंका गांधी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रतिज्ञा यात्राएं निकाल रही हैं. उन्होंने बाराबंकी से कांग्रेस की 7 प्रतिज्ञाओं का ऐलान किया था. हाल ही में प्रियंका की मुरादाबाद रैली में भी स्कूटी का डिस्प्ले भी दिखाया गया था. प्रियंका ने ये प्रतिज्ञाएं की थीं…

पहली प्रतिज्ञा- हमारी पहली प्रतिज्ञा टिकटों में महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी देने की है.
दूसरी प्रतिज्ञा- लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी.
तीसरी प्रतिज्ञा- किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा
चौथी प्रतिज्ञा- 20 लाख सरकारी रोजगार
पांचवीं प्रतिज्ञा- सबका बिजली बिल आधा माफ
छठवीं- परिवार को 25000 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी
सातवीं- 2500 में गेहूं- धान, 400 रुपए में खरीदा जाएगा गन्ना

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: